कैसा भी वातावरण हो, थोड़ा खुश रहने का अभिनय कर लीजिए। इस अभिनय से ही आपकी जिन्दगी में खुशहाली आ जाएगी।
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
Address :-503,Vyapar Bhavan,49 P.d'Mello Road,Carnac Bunder,Mumbai 400009.
अपने बच्चों को अमीर बनाने का प्रयास मत करो,उन्हें अमीर बनाने की विधी सिखा दो।
Do not try to make your kids rich; instead teach them the method to become rich.
भूलना सीखो दुनियाँ की बातों को, भूलना सीखो किसी का भला कर दिया उसको और भूलना सीखो किसी ने कुछ अपशब्द कह दिए उसको।
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
संग्रह के रोग को छोडकर भगवान की ओर जाने का प्रयास करें । उसकी कृपा मिल गई तो समझो सबकुछ मिल गया। यह हमेशा ध्यान रखें कि माल का संग्रह कर उसे सही-सलामत रखने में बहुत बड़ी चिंता होती है, जबकि माला फ़ेरकर प्रभु चिंतन करने में निश्चिंतता आती है। जहाँ निश्चिंतता है वही आनन्द और सुख-शांति है।
परम पूज्य सु्धांशुजी महाराज